आज यानी 17 मार्च देश-दुनिया के इतिहास की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

Share:


 

जानें 17 मार्च से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में. इस सेक्शन से आप खुद को जोड़कर, इतिहास में हुई तमाम घटनाओं से अपने आप को अपडेट रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इतिहास के पन्नों में आज की तारीख यानी 17 मार्च क्या महत्व रखती है:-

763 : अब्बासी खलीफा हारून-अल-रशीद का जन्म।

1861: इटली का एकीकरण हुआ।

1987 : क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैरियर से संन्यास लिया।

1994: रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय ।

1996: क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर खिताब जीता।

1989: उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे हेमवती नंदन बहुगुणा का निधन

2004: नासा का मैसेंजर बुध ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना।


No comments