जानें 10 मार्च से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में. इस सेक्शन से आप खुद को जोड़कर, इतिहास में हुई तमाम घटनाओं से अपने आप को अपडेट रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इतिहास के पन्नों में आज की तारीख यानी 10 मार्च क्या महत्व रखती है:-
1624: इंग्लैंड ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1801: ग्रेट ब्रिटेन में पहली बार जनगणना हुई.
1847: हवाई में पहले सिक्के की ढलाई की गई.
1862: ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने जांजीबार की आजादी को मान्यता दी.
1876: अमेरिकी आविष्कारक एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन का आविष्कार किया और आज ही के दिन ग्राहम बेल और उनके सहयोगी वाटसन के बीच पहली सफल टेलीफ़ोन बातचीत हुई.
1893: आइवरी कोस्ट फ्रेंच सम्राज्य का हिस्सा बना.
1922: महात्मा गांधी ब्रिटिशों के द्वारा राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए.
1922: चीन द्वारा परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
1945: जापान ने वियतनाम को स्वतंत्र देश घोषित किया.
1945: अमेरिकी सेना में जापान में बमबारी की, जिससे लाखों लोग घायल हुए.
1969: मार्टिन लूथर किंग के हत्यारे जेम्स अर्ल रे को 99 साल की कैद की सजा सुनाई.
1985: भारत ने बेंशन एंड हेजेज क्रिकेट विश्वकप जीता.
2003: उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का पहला परीक्षण किया.
No comments